Monday, December 3, 2012

ख्वाहिशें पालें है दिलमें इक मौका मिले (कविता )


ख्वाहिशें पालें है दिलमें
इक मौका मिले
तुझसे मिलने कि
उस पलोंमे
तुम मेरे
दोनों हाथ पकड़ कर
अपने चेहरे पे रखो
बस
उसी वक़्त
मै चुरा लुंगी

तुम्हें तुम्हीं से
कुछ ज़ज्बातों के साथ
कुछ इरादों के साथ
और
तब तक
इन्ही हाथों में
संभालके रख लु
जब तक
मेरी सास रहेगीं जिस्म में
जब भी
खुश रहूँ या
उदास होऊ
मैं
यही हाथ
अपने चेहरे पे रखकर
तेरे चेहरे
से
अपना चेहरा
ढक लुँगी
इस एहसास के साथ
तुम मेरे साथ हो ,
तुम मेरे हो ,
इक जिन्दगी के लिए काफी है
ये तेरा एहसास
मुझें जिन्दा रखने लिये !


( किसिके लिए समर्पित )

No comments:

Post a Comment