कुछ ख्वाहिशों के दावेदार हम भी हैं
वो चरागर हैं तो बिमार हम भी हैं ।
संम्भालते किसे तामाशाई बने है जो
भरि हैं महेफ़ील लाचार हम भी हैं ।
आँखों ने नजारें बहुत देखे हैं साहेब
आइनें में वो हैं शिशे के पार हम भी हैं ।
दोस्ती न सहि चलो अदावत हि सहि
आपकी खुशी में जलें बारबार हम भी है ।
बहुत बातें कि है बर्बादीयों कि आपने
हर सम्त टूटकर तार तार हम भी हैं ।
वो चरागर हैं तो बिमार हम भी हैं ।
संम्भालते किसे तामाशाई बने है जो
भरि हैं महेफ़ील लाचार हम भी हैं ।
आँखों ने नजारें बहुत देखे हैं साहेब
आइनें में वो हैं शिशे के पार हम भी हैं ।
दोस्ती न सहि चलो अदावत हि सहि
आपकी खुशी में जलें बारबार हम भी है ।
बहुत बातें कि है बर्बादीयों कि आपने
हर सम्त टूटकर तार तार हम भी हैं ।
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 04 जून 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
ReplyDelete