मिलेंगे खिलाडी भी बहुत और बहुत शातिर यहाँ
जो भी पा लो किसी तरह,जावोगें छोडकर आखिर यहाँ l
कितने बहाने बना लो सच छुपाया नही जा सकता
किसी तरह कभी ना कभी हो ही जाएगा जाहिर यहाँ l
इतनी सुन्दर तस्विर में रङ्ग की जगह पानी भर दी
फ़िसल जाते है रङ्ग साज ,बडे से बडे माहिर यहाँ l
ए दोस्त मिलने की बस उम्मिद ए आरजू लेकर चलना
मुश्किल है सफर भटक ही जाते है मुसाफिर यहाँ l
मुबारक हो तुझे तेरा नाम,काम और शिशों का महल
बस दुआ दे मुझे हर जनम में बनूँ मैं काफिर यहाँ l
जो भी पा लो किसी तरह,जावोगें छोडकर आखिर यहाँ l
कितने बहाने बना लो सच छुपाया नही जा सकता
किसी तरह कभी ना कभी हो ही जाएगा जाहिर यहाँ l
इतनी सुन्दर तस्विर में रङ्ग की जगह पानी भर दी
फ़िसल जाते है रङ्ग साज ,बडे से बडे माहिर यहाँ l
ए दोस्त मिलने की बस उम्मिद ए आरजू लेकर चलना
मुश्किल है सफर भटक ही जाते है मुसाफिर यहाँ l
मुबारक हो तुझे तेरा नाम,काम और शिशों का महल
बस दुआ दे मुझे हर जनम में बनूँ मैं काफिर यहाँ l
No comments:
Post a Comment