अब कहि से इस दिल पे करार आया है
वक्त ने हर हर्फ़को बारिकी से सम्झाया है ।
मुफलिसी-ए- लिबास और रुदाद सहाना
उससे ज्यादा तो वो आज मुस्कुराया है ।
कभी गैरों मे कभी अपनों में वो नजर आया
वक़्त के साथ उसने हर रिस्ता निभाया हैं ।
ना कुछ हासिल-ए-तमन्ना खामोश निगाहों में
पल दो पल में कोई जिन्दगी खरीद लाया है ।
कुछ उलझे हुए सवाल कुछ बिखरे हालात
कब किसने इस बातों को सुलझा पाया है ।
खामोश निगाहें धुँवें की गुब्बार ताकता हैं
उफ उन नज़रों में ये कैसा धीरज समाया है ।
वक्त ने हर हर्फ़को बारिकी से सम्झाया है ।
मुफलिसी-ए- लिबास और रुदाद सहाना
उससे ज्यादा तो वो आज मुस्कुराया है ।
कभी गैरों मे कभी अपनों में वो नजर आया
वक़्त के साथ उसने हर रिस्ता निभाया हैं ।
ना कुछ हासिल-ए-तमन्ना खामोश निगाहों में
पल दो पल में कोई जिन्दगी खरीद लाया है ।
कुछ उलझे हुए सवाल कुछ बिखरे हालात
कब किसने इस बातों को सुलझा पाया है ।
खामोश निगाहें धुँवें की गुब्बार ताकता हैं
उफ उन नज़रों में ये कैसा धीरज समाया है ।
No comments:
Post a Comment