Wednesday, September 19, 2012

आँखों मे कहानी थी (हिन्दी )


आँखों मे कहानी थी
रूह को सुनानी थी !!

खुला था आसमान
दिल ये बेमानी थी !!
वो कुछ अलग सा
पर मै दीवानी थी !!

रुठी सी ये जिन्दगी
हँसके मनानी थी !!

सामने है जो  उसे
गले से लगानी थी

है कोई इस दिलमे
किसी को बतानी थी ।

No comments:

Post a Comment