निगाहें नम सी होकर मुस्कुराती रही
आज फिर न जाने क्या क्या याद आती रही ।
वो तस्विर जिंदगी कि अब भी अधुरी हैं
कभी बनाती उसीको कभी मिटाती रही ।
लबें लिखती हैं खामोशी से कुछ अल्फाज़
हर रोज वहि बात खुद से छिपाती रही ।
उखड़े हुए सासों में क्या तलाश करु
कुछ इस तरह मोहब्बत आजमाती रही ।
हमने जिन्दगी जिया हैं इक अदा के साथ
हर गम शब- ए-आँचल में सजाती रही ।
आज फिर न जाने क्या क्या याद आती रही ।
वो तस्विर जिंदगी कि अब भी अधुरी हैं
कभी बनाती उसीको कभी मिटाती रही ।
लबें लिखती हैं खामोशी से कुछ अल्फाज़
हर रोज वहि बात खुद से छिपाती रही ।
उखड़े हुए सासों में क्या तलाश करु
कुछ इस तरह मोहब्बत आजमाती रही ।
हमने जिन्दगी जिया हैं इक अदा के साथ
हर गम शब- ए-आँचल में सजाती रही ।
No comments:
Post a Comment