समझो तो पढ लो आँखो मे किताब रखते हैं
अँधेरो से क्या डर दिल मे आफताब रखते है ।
आज भी नही है दो गज मिट्टी अपने नाम
सितारों पे घर बनालूँ, इक ख्वाब रखते है ।
खलता होगा खाली खाली सा जो है मकान मेरा
कुछ ना सहि जज्बातों का इन्कलाब रखते है ।
तेरे शेर से नशा तो खुब होता है शायर
तेरे गम के लिए ही साथ मे शराब रखते है ।
फुर्सद मे है हम कर ले सवाल ए जिन्दगी
मौत को भी चुप करा दुँ ऐसा जवाब रखते है ।
निर्मलाखड्का
No comments:
Post a Comment