आजकल आँखों में है कुछ अलग सा ख्वाब
तेरी बातों में जिन्दगी की उन्मादों का शबाब
दुनियाँ की औकात हि क्या जो सवाल करे
तु मुझे दे, मै तुझे दु ,हर सवालों का जवाब !!
**********************************
अब आँसुओं कि लकिरे ताक्दिर की नई धार बने
सबके लिए ये दीवाली खुशियों का त्योहार बने
सब को एक कर बाँध दे, ए खुदा अब तेरी खुदाई में
हर तरफ तेरा मान और हर पल तेरा उपकार बने !
No comments:
Post a Comment